Web Series Releasing In 2022: दिल्ली क्राइम 2 से लेकर इन वेब सीरीज का रहेगा दबदबा

2022-01-02 1,589

कोरोना महामारी के चलते वेब सीरीज की पूछ काफी बढ़ गई है. कोरोना के चलते सिनेमा घरों में 2021 और 2020 में ताला लगने के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म्स (digital platforms) को काफी फायदा हुआ है. अब वेब सीरीज (Web Series Releasing In 2022) भी हर फिल्म प्रेमी की पहली पसंद बन चुकी है. कई सारी ऐसी वेब सीरीज (web series in 2022) है जिनके पहले सीजन जोरदार सुपरहिट साबित हुए हैं और अब हर किसी को उनके सीक्वल्स का भी काफी लम्बे समय से इंतजार है. मिर्जापुर (Mirzapur), असुर (Asur), डोंट ब्रीद जैसी कई दमदार वेब सीरीज ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का काफी दिल लुभाया है. तो चलिए जानते हैं कि 2022 में कौन सी मुख्य 5 वेब सीरीज रिलीज़ होने वाली है. 
#WebSeries #WebSeriesReleasingin2022 #WebSeries2022 #OTT