बाला किला और सिलीसेढ़ में उमड़ रहे पर्यटक, किले में सफारी और झील में बोटिंग का आनंद, देखें वीडियो
2022-01-02 190
वर्ष के प्रथम दिन शनिवार को 15 जिप्सी में करीब 75 पर्यटकों ने सैर की। इसके अलावा कई पर्यटक निजी वाहनों में सवार होकर आए। पर्यटकों ने बाला किला क्षेत्र स्थित सीताराम मंदिर, हनुमान बुर्ज, करणी माता, चक्रधारी हनुमान मंदिर आदि के भी दर्शन किए।