Big Boss 15: Abhijeet Bichukale को सबके सामने Salman Khan ने लताड़ा

2022-01-01 7

टीवी रियलिटी चर्चित शो बिग बॉस 15 का ये सीजन इतने वीकेंड्स के बाद भी सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस 15 ऐसे तो इसमें बनने वाले नए लव कपल्स के लिए मशहूर है लेकिन शो में विवादित माहौल भी अक्सर देखने को मिल ही जाता है. ऐसा ही एक माहौल बना अभिजीत बिचकुले (Abhijeet Bichukale) और  देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee) को लेकर जब अभिजीत ने Devoleena से बिग बॉस 15 के सेट पर उनसे किस मांगा. इस सीजन किसी ने भी किसी भी टास्क को गंभीरता से नहीं लिया और हर टास्क को रद्द करा दिया है. 
#BiggBoss15 #AbhijeetBichkale #SalmanKhan #DevoleenaBhattacharjee

Videos similaires