भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच आईपीएल 2022 की तैयारियां भी जारी हैं. भारतीय ने पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया है और अब सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. इस बीच बीसीसीआई की ओर से आईपीएल 2022 की तैयारी जारी है. इस बीच खबरें इस तरह की आ रही हैं कि अहमदाबाद की टीम को लैटर ऑफ इंटेंट दे दिया गया है, हालांकि अभी तक बीसीसीसीआई की ओर से इस बारे में आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन अब कहीं पर भी कोई अड़चन नजर नहीं आ रही है. साथ ही जल्द ही वो लिस्ट भी सामने आ जाएगी, जिससे ये पता चलेगा कि आईपीएल की दो नई टीमों यानी लखनऊ और अहमदाबाद ने कौन कौन से तीन खिलाड़ी मेगा ऑक्शन से पहले ही अपने पाले में कर लिए हैं. इसके बाद जो खिलाड़ी बचेंगे, वे सीधे मेगा ऑक्शन में जाएंगे. अब क्रिकेट फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि वो कौन कौन से खिलाड़ी होंगे, जो इस बार मेगा ऑक्शन के लिए आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इनकी लिस्ट भी जल्द ही हमारे सामने आ जाएगी.