बजरी माफिया को रोका तो पहले पुलिस, फिर ग्रामीणों पर की फायरिंग
2021-12-31
27
रूपवास थाना अंतर्गत यूपी बॉर्डर से सटी घाटौली पुलिस चौकी पर शुक्रवार तड़के नाकाबंदी के दौरान बजरी माफिया को रोकने पर वह बजरी डाल कर भाग निकले। पीछा करने पर पुलिस और फिर खानसूरजापुर गांव में ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी।