P Elections 2022 and BJP Women Leaders: यूपी विधानसभा चुनावों में 6.61 करोड़ महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए सपा से लेकर बसपा और कांग्रेस तक ने काफी पहले से ही तैयारियां शुरु कर दी थीं, ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी भला कहां पीछे रहने वाली थी...चाहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) हों या सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), काफी पहले से ही यूपी की महिला नेताओं को केन्द्र और राज्यों में अहम जिम्मेदारियां देकर नारी शक्ति का आर्शीवाद हासिल करने का प्रयास जारी है। इनमें से कई महिला नेता तो ऐसी हैं, जिन्हें आम तौरपर सिर्फ उनके इलाकों के लोग की जानते पहचानते हैं..जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट मे आज हम ऐसी ही महिला नेताओं से रूबरू होंगे...