9 Terrorists Eliminated In Encounter: 24 घंटे में 9 दहशतगर्दों का सफाया। Terrorists In Srinagar
#JammuAndKashmir #Terrorists #Encounter
कश्मीर घाटी में 24 घंटे के भीतर नौ आतंकियों का सुरक्षा बलों ने सफाया कर दिया। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम, अनंतनाग व श्रीनगर में बुधवार व वीरवार को हुई तीन अलग-अलग मुठभेड़ में जेवन (श्रीनगर का बाहरी इलाका) में पुलिस बस पर हमला करने वाले जैश के तीन आतंकियों समेत नौ दहशतगर्द मारे गए। मारे गए आतंकियों से दो एम 4, चार एके राइफल समेत अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।