सबसे ज्यादा बिकने वाली Whisky भी भारतीय कंपनियां, टॉप-10 बिकने वाले ब्रांड में 7 भारतीय

2021-12-30 10

Top 10 whisky Brands : पूरे विश्व में सबसे ज्यादा शराब की खपत भारत में होती है....ये तब है जब शराब को सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है....इसके बावजूद शराब कई देशों में लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गई है....शराब भी कई तरह की होती है....व्हिस्की...बियर...वाइन...फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा 10 व्हिस्की ब्रांड बिकते हैं....और इन दस में से 7 ब्रांड भारतीय हैं.