Genelia D’Souza ने पति रितेश को छोड़ Salman Khan संग किया धमाकेदार डांस

2021-12-30 119

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के चाहने वाले दुनियाभर में हैं. सलमान के जन्मदिन के खास मौके पर 27 दिसंबर को सोशल मीडिया के जरिए फैंस और सेलेब्स ने भाईजान को खास अंदाज में विश किया जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सलमान को रितेश देशमुख की पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) ने भी स्पेशल अंदाज से विश किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 
#SalmanKhan #GeneliaDSouza #NNBollywood