बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) की शादी का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है. उनकी शादी अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है. हाल ही में एक्टर का जन्मदिन था. ऐसे में उनकी शादी की चर्चा एक बार फिर होने लगी है. अगर आपको याद हो तो साल 2016 में खबरें आ रही थी कि सलमान ने गुपचुप तरीके से यूलीया वंतुर (Iulia Vantur) से शादी कर ली है. जिस पर सलमान का बयान अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
#SalmanKhan #SalmanKhanAge #SalmanKhanWife #SalmanKhanNetWorth #SalmanKhanHeight #SalmanKhanMarriage #SalmanKhanandIuliaVantur #SalmanKhanIuliaVanturRelationship