हर दिन ये एक हजार लीटर ऊंटनी का दूध बेचते हैं
2021-12-30
167
सूखे की वजह से जब गांव में ऊंटों को खिलाने के लिए कुछ नहीं बचा तो हसन उन्हें शहर ले आए. यहां भी ऊंटों के लिए खाना तलाशना मुश्किल काम था. लेकिन तभी ऊंटनी के दूध का उनका कारोबार चल निकला और आज वह हर दिन एक हजार लीटर दूध बेच रहे हैं.
#OIDw