काफी लम्बे समय से इंतजार हो रहे प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) का ट्रेलर आउट हो चुका है. संक्रांति के मौके पर प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की ‘राधे श्याम’ रिलीज़ होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले, निर्माताओं ने एक विशाल प्री-रिलीज़ कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें उन्होंने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है. तीन मिनट के लंबे ट्रेलर को कई भाषाओं में डब और रिलीज़ किया गया है. आपको बता दें फिल्म 'राधे श्याम' राधा कृष्ण कुमार (Radha Krishna Kumar) द्वारा निर्देशित एक प्रेम कहानी पर आधारित है. बहुप्रतिछित फिल्म 'राधेश्याम' 14 जनवरी, 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है.