दूध पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन इस दूध की ताकत को 2 जा सकता है कुछ चीज़ों से. सर्दियों में दूध के साथ हल्दी मिक्स करके पीना सेहत को कई बीमारियों से बचाता है. तो वहीं सर्दियों के मौसम में लौंग (Cloves) भी सेहत को कई सारे फायदे पहुंचाती है. लॉन्ग का पानी , लोग की चाय तो अपने सुनी होगी लेकिन क्या आपको पता है कि लौंग को दूदग में दाल कर पीने स सेहत के कई सारे फायदे होते हैं. आइये आपको बताते हैं कि लौंग का दूध सेहत के लिए किस तरह से फायदेमंद हो सकता है. हालांकि इन दोनों का मिश्रण पहली बार आप सुन रहे होंगे लेकिन ये सर्दियों के लिए बहुत फायदेमंद हैं. चलिए बताते हैं लौंग का दूध कैसे तैयार करें.
#cloves #newsnationtv #benefitsofcloves #benefitsofmilk