बूंदी जिले में तडक़े से मावठ का दौर, किसानों के चेहरे खिले। देखे वीडियो

2021-12-28 3

बूंदी. जिले में मंगलवार तडक़े से अधिकतर हिस्से में हो रही मावठ ने किसानों के चेहरे खिला दिए हैं। जिले में मावठ के बाद एक बार फिर यूरिया खाद की मांग बढऩे लगी है। मावठ से सर्वाधिक लाभ गेहूं की फसल को मिलेगा।