Ground Report Pratapgarh: प्रतापगढ़ के लोगों ने चुनावी मुद्दों पर खुलकर रखी अपनी राय। UP ELECTION 2022
#UPElection2022 #UPChunav #VoteKaro
प्रतापगढ़ में सात विधानसभा सीटें हैं। इनमें दो पर भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस), दो पर भाजपा, एक पर कांग्रेस और दो पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। प्रतापगढ़ की लगभग सभी सीटों पर बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया का प्रभाव है।