कानपुर, 27 दिसंबर: करोड़ों रुपए कैश, सोने-चांदी के बीच मखमल के गद्दे पर सोने वाली कानपुर का इत्र कारोबारी पीयूष जैन इस ठंड में थाने के अंदर फर्श पर रात गुजारता दिखा। वीडियो के मुताबिक, पीयूष जैन ने कानपुर के काकादेव थाने में जमीन पर लेटकर रात गुजारी है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) अहमदाबाद की टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ काकादेव थाने में मनी लॉन्ड्रिंग, आयकर अधिनियम, जीएसटी टैक्स चोरी अधिनियम और धोखाधड़ी की धाराओं में कार्रवाई की है। मेडिकल कराने के बाद पीयूष जैन को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश करने के लिए गई है। बताया जा रहा है कि पेशी के दौरान पीयूष जैन की आंखों में आंसू थे। जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) के मुताबिक, पीयूष जैन ने स्वीकार किया है कि रिहायशी परिसर से बरामद नकदी बिना जीएसटी के माल की बिक्री से जुड़ी है।