Aryan Khan से लेकर Ananya Pandey तक, 2021 में इन स्टार किड्स में बटोरी सुर्खियां

2021-12-27 108

Bollywood Year Ender 2021::बॉलीवुड में काफी समय से स्टार किड्स का दबदबा रहा है और पिछले कुछ सालों में तो इन स्टार किड्स की लंबी-चौड़ी फौज देखने को मिली है. अक्सर कोई न कोई स्टार किड बॉलीवुड में लॉन्च होता रहता है, 2021 में ऐसे कई स्टार किड है जो सोशल मीडिया सेंसेशन बने रहे हैं....इनकी पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबली देखी गई है....आज आपको उन्हीं स्टार किड्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने साल 2021 में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं...