तेलंगाना-छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में छह नक्सली ढ़ेर। 6 Naxals Killed In Telangana-Chhattisgarh
#Telangana #Chhattisgarh #NaxalsKilled
तेलंगाना व छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में पुलिस व सीआरपीएफ के साझा अभियान में छह नक्सलियों को मार गिराया गया है। तेलंगाना के भद्रादी कोठागुडम जिले के एसपी सुनील दत्त ने बताया कि नक्सलियों के साथ दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाके किस्तराम थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में नक्सलियों में मार गिराया गया है। इस अभियान में तेलंगाना पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।