Delhi Night Curfew: Delhi में आज से Night Curfew, जानें- क्या हैं नए नियम और कहां है छूट

2021-12-27 181

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने जा रही है। सोमवार से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच दिल्ली में बंदी रहेगी। दिल्ली सरकार ने यह फैसला यलो अलर्ट में जाने से पहले ही एहतियातन उठा लिया है। अगर लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी कोरोना की संक्रमण दर 0.50 फीसदी रहती है तो मेट्रो 50 फीसदी की क्षमता पर चलने के साथ बाजारों में सम-विषम फार्मूला लागू होगा। जबकि दूसरी कई पाबंदियां भी लागू हो जाएंगी।
#DelhiNightCurfew #CoronaVirus #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron #Omicron

Videos similaires