कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने जा रही है। सोमवार से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच दिल्ली में बंदी रहेगी। दिल्ली सरकार ने यह फैसला यलो अलर्ट में जाने से पहले ही एहतियातन उठा लिया है। अगर लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी कोरोना की संक्रमण दर 0.50 फीसदी रहती है तो मेट्रो 50 फीसदी की क्षमता पर चलने के साथ बाजारों में सम-विषम फार्मूला लागू होगा। जबकि दूसरी कई पाबंदियां भी लागू हो जाएंगी।
#DelhiNightCurfew #CoronaVirus #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron #Omicron