UP Election 2022: 'योगी सरकार की ताकत ने पुलिस का चेहरा बदल दिया'। Purvanchal Expressway

2021-12-26 115

UP Election 2022: 'योगी सरकार की ताकत ने पुलिस का चेहरा बदल दिया'। Purvanchal Expressway
#UPElection2022 #YogiAdityanath #PurvanchalExpressway

फर्राटा भरती हुई हाई स्पीड में जब गाड़ियां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के हाफिजपुर से गुजरती है तो हाफिजपुर के लोगों का सीना चौड़ा हो जाता है। गांव के लोग कहते हैं पहली सड़क यहां पर अटल बिहारी बाजपेई ने बनवाई थी तो अब यह एक्सप्रेस वे मोदी और योगी की देन है। गांव के लोगों का कहना है कभी बगल में बहती नदी से नाव में बैठकर दूसरी ओर जाना पड़ता था अब तो चंद घंटों में गाड़ी स्टार्ट करते हैं और लखनऊ से लेकर आजमगढ़ बलिया और बिहार तक पहुंच जाते हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस के बीच से गुजरने वाले गांव के लोगों से जब अमर उजाला ने बात की कुछ इसी अंदाज में उन लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की।

Videos similaires