जंगली सूअर का शव बरामद, दो गिरफ्तार
2021-12-26
32
10 सरकारी. जंगली सूअर का शिकार करते हुए वन विभाग की टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा व तलाश कर मृत सुअर भी बरामद कर लिया। रविवार दोपहर को वन विभाग को सूचना मिली कि काफी संख्या में शिकारी एकत्रित हो चक 14 एसडी के खेतों में जंगली सुअर का शिकार कर रहे हैं।