पक कर तैयार अगेती सरसों, फसल की शुरू हुई कटाई
2021-12-26
2
सूरौठ. क्षेत्र में भले ही किसान सरसों की फसल की सारसंभाल में जुटे हैं। लेकिन कई गांवों में सरसों की अगेती फसल पककर तैयार हो गई है। सूरौठ इलाके के गांव बाइजट्ट में फसल की कटाई भी शुरू हो गई है।