आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की तारीख अब करीब आ रही है. खबरें इस तरह की आ रही हैं कि मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को होगा. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इसका ऐलान नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि यही तारीखें रहने वाली हैं. इस बीच इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और वहां टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी में है. टेस्ट सीरीज के बाद वन डे सीरीज होगी. आईपीएल की आठ पुरानी टीमों ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. बाकी खिलाड़ी रिलीज हो गए हैं. हालांकि दो नई टीमें यानी लखनऊ और अहमदाबाद अभी तीन तीन खिलाड़ी खरीद सकती हैं और उसके बाद जो खिलाड़ी बचेंगे, वे सीधे मेगा ऑक्शन में ही अपनी बोली का इंतजार करेंगे. आईपीएल की पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने अपने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उसमें कप्तान रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड का नाम शामिल है. अब सू्र्य कुमार यादव ने एक कमाल की पारी खेल दी है. इससे पता चलता है कि मुंबई इंडियंस ने अपने इतने सारे खिलाड़ियों में से सूर्य कुमार यादव को ही रिटेन क्यों किया.