कन्नौज, 25 दिसंबर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बाद इनकम टैक्स और जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की एक ज्वाइंट टीम ने शुक्रवार 24 दिसंबर को कन्नौज में छापा मारा। ये छापा इत्र कारोबारी रानू मिश्रा के घर और कारखानों पर ज्वाइंट टीम ने मारा है। बताया जा रहा है कि रानू मिश्रा, पान मसाला और नमकीन बनाने वाली कंपनियों को इत्र कम्पाउंड की सप्लाई करते हैं। तो वहीं, अचानक पड़े इस छापे से इत्र कारोबारी सकते में आ गए है।