Merry Christmas 2021: धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस। Christmas Day 2021। Christmas Celebrations
#MerryChristmas2021 #ChristmasDay2021 #ChristmasCelebrations
दुनिया को प्रेम और शांति का संदेश देने वाले प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ रहे मामले को देखते हुए देश और दुनिया के अधिकांश चर्चों को बंद ही रखा गया है। लोग बाहर से ही प्रार्थना कर रहे हैं।