कोटा केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग ।। Indiapost­­­­ NEWS

2021-12-24 0

राजस्थान के कोटा शहर में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। आग की खबर के बाद से कोटा प्रशासन में हड़कंप मचा है। यह फैक्ट्री कोटा - झालावाड़ रोड स्थित सिटी मॉल के पीछे रोड नंबर 3 पर स्थित है। आग इतनी भीषण है कि पूरी फैक्ट्री लावे की तरह जलती नजर आ रही है। कोटा नगर निगम की अग्निशमन अनुभाग की 6 दमकलें मौके पर पहुंच चुकी है। आग को काबू करने का प्रयास जारी है। फिलहला आग बेकाबू नजर आ रही है और इस आगजनी से बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

Videos similaires