अलीगढ़, 23 दिसंबर: किसान दिवास पर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की आज अलीगढ़ जिले के इगलास में संयुक्त रैली हुई। इस रैली में आई भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दिया। इसके चलते मंच पर पहुंचने से पहले ही कई नेता और कार्यकर्ता धड़ाम से नीचे गिर गए। ऐसे में आस-पास खड़े लोगों ने नीचे गिरे नेताओं-कार्यकर्ताओं को उठाया। इसके बाद रैली शुरू हो सकी। जयंत चौधरी ने रैली को संबोधित किया।