Google Year In Search 2021: दुनिया ने साल 2021 में सबसे ज्यादा क्या सर्च किया?Google Searches 2021
#YearInSearch #TopSearchesOfTheYear #Google
गूगल हर साल के आखिरी में एक लिस्ट जारी करता है जिसमें बताया जाता है कि साल भर लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया. 2021 भी खत्म होने में है ऐसे में गूगल ने पूरी लिस्ट जारी कर दी है. Google के Year in Search 2021 की बात करें, तो इस दौरान कई शानदार ट्रेंड नजर आए हैं, जो आपको हंसाने के साथ ही आतंकवाद से जूझ रहे लोगों की दास्तां भी बताएंगे. आइए जानते हैं कि साल 2021 कैसा रहा? इस दौरान गूगल पर दुनिया ने किन चीजों को सबसे ज्यादा सर्च किया है.