नकली नोटों के खेल का भंडाफोड़, 6 लाख की फेक करेंसी बरामद
2021-12-22
126
बांसवाड़ा। जिले में पड़ोसी गुजरात के एक शातिर के जरिए शुरू किए नकली नोटों के मामले का भंडाफोड़ हुआ है। रात में एक युवक से 3 हजार के नकली नोट मिलने के बाद गुजरात के लिमड़ी इलाके में दबिश से 6 लालच ले नकली नोट बरामद हुए।