आईपीएल 2022 की तैयारी जारी है. हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन की तारीख का ऐलान नहीं किया है. लेकिन सभी टीमें अपनी अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं. इस बीच टीमों ने जिन खिलाड़ियों को छोड़ दिया है, वे अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर चुके हैं, इसलिए टीमों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. वहीं बाकी टीमों की नजर में वे खिलाड़ी आ चुके हैं. इसी में से एक खिलाड़ी है, जिस पर सभी की नजर है. वे हैं शाहरुख खान. ये फिल्म स्टार शाहरुख खान तो नहीं हैं, लेकिन क्रिकेट की दुनिया में वे उन शाहरुख खान से कम भी नहीं हैं. लेकिन प्रीती जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है. अब विजय हजारे ट्रॉफी में वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन मंगलवार को तो उन्होंने कमाल की हर दिया. उन्होंने 13 गेंदों में ही 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल दी है. वे पहले से ही कई टीमों के राडार पर थे, लेकिन अब तो लगभग सभी टीमों की नजर में वे आ गए हैं.