Punjab : Gurdaspur की सीमा में घुसा Pakistani Drone, BSF ने की फायरिंग तो पाकिस्तान लौटा

2021-12-21 187

घनी धुंध की आड़ में देश विरोधी तत्वों की ओर से अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के प्रयास किए जा रहे हैं। रविवार की रात बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर की 10 बटालियन की बीओपी कस्सोवाल की सीमा पर तैनात महिला कांस्टेबल व पुलिस जवानों की ओर से 12.02 मिनट पर सीमा पर घनी धुंध में उड़ते पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग करके ड्रोन की भारतीय क्षेत्र में आने की कोशिश को नाकाम कर दिया
#Pakistandroneconspirasy #Punjab #Pakistan