Samantha Ruth Prabhu से लेकर Aamir Khan तक, 2021 में किन सितारों की टूटी शादियां?

2021-12-20 40

Marriages and Divorce in 2021: इस बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में एक तरफ जमकर शादियां हुई....तो दूसरी तरफ कई कपल के बीच दरार पड़ गई....कई बॉलीवुड और टीवी के कपल ने एक दूसरे का दामन भी छोड़ दिया. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक तलाक और टूटते हुए रिश्ते की आंच हर जगह पर पहुंची....चलिए आपको बताते हैं इस साल दुनिया की नजरों में बेस्ट कपल बनने वाले कितने सारे सितारों ने अपनी शादी को तोड़ दिया....