UP की पहली महिला CM Sucheta Kriplani ने क्यों की गांधी जी से बगावत, नेहरू-इंदिरा से क्या था रिश्ता

2021-12-20 96

ndia's First Woman CM Sucheta Kriplani Story: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) सिर पर हैं, मुकाबला बीजेपी (BJP)-सपा (SP)-कांग्रेस (Congress) और बीएसपी (BSP) के बीच माना जा रहा है। इन चार में से दो दलों की कमान महिला नेताओं के हाथ में है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और मायावती (Mayawati) के सीएम पद का चेहरा होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। ऐसे में यूपी की पहली महिला मुख्यमंत्री (First Woman CM of India) सुचेता कृपलानी (Sucheta Kriplani) की यादें भी ताजा हो गई हैं। आजाद भारत की पहली महिला सीएम सुचेता कृपलानी को पंडित नेहरू (Pandit Nehru) और इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की इच्छा के विरुद्ध यूपी का सीएम बनाया गया था...ये खुलासा सुचेता कृपलानी की आत्मकथा 'एन अनफिनिस्ड बायोग्राफी' (An Unfinished Biography) में किया गया है। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Videos similaires