अखिलेश के बाद ओपी राजभर ने योगी सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप

2021-12-20 86

वाराणसी, 20 दिसंबर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के योगी सरकार पर फोन टैपिंग कराने के आरोपों के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने यूपी सरकार पर उनका फोन टैप करने का बड़ा आरोप लगाया है। राजभर ने ये बयान वाराणसी के तरना में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। राजभर ने कहा कि सिर्फ अखिलेश यादव का फोन योगी टैप नहीं करा रहे हैं। हमारा, हमारे पूरे स्टाफ का फोन टैप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सब इस वजह से हो रहा है क्योंकि उन्होंने सपा के साथ गठबंधन किया और आगामी विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने जा रहा हूं।

Videos similaires