पंजाब में स्वर्ण मंदिर के अंदर बेअदबी के मामले ने मामला गर्मा दिया है। इस बीच कपूरथला से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि निशान साहिब की बेअदबी के आरोपी की भीड़ ने पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में शनिवार की घटना के बाद रविवार यानी 19 दिसंबर को कपूरथला के निजामपुर में कथित बेअदबी का मामला सामने आया। आरोपी की पिटाई के बाद मौत हो गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह मामला चोरी का है, बेअदबी का नहीं।