आईपीएल 2022 की तैयारी जारी है. हालांकि अभी तक अहमदाबाद की टीम को लेकर फैसला नहीं आया है, इसलिए काम फिलहाल कुछ रुका हुआ है. लेकिन लखनऊ की टीम अपने खेमे में हेड कोच और मेंटॉर को जोड़ने का काम कर रही है. इस टीम की कुछ खिलाड़ियों से भी बात चल रही है, लेकिन नामों का ऐलान अभी नहीं किया जा सकता, क्योंकि बीसीसीआई ने अहमदाबाद की टीम पर फैसला आने तक इस पर रोक लगा रखी है. इस बीच बड़ा सवाल ये तो हैं कि अहमदाबाद की टीम का क्या होगा, लेकिन इससे भी बड़ा सवाल सभी के जेहन में ये है कि आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन कब होगा. अभी तक बीसीसीआई ने तारीखों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन संभावनाएं जरूर सामने आ रही हैं.