लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने 9 दिसंबर को दिल्ली में सादगी से शादी रचाई... तेजस्वी की पत्नी रेचल ईसाई हैं.....तेजस्वी के क्रिश्चियन लड़की से शादी करने पर उनके मामा साधु यादव भड़क गए थे....उन्हें पूरे लालू परिवार पर जमकर हमले बोले....लेकिन तेजस्वी ने अपनी पसंद और मोहब्बत के आगे हर विरोध को दरकिनार कर दिया....तेजस्वी से अलग और भी ऐसे कई नेता हैं जिन्होंने क्रिश्चियन लड़की से शादी की है...चलिए आपको उनकी कहानी दिखाते हैं.