परीक्षार्थियों ने सेंटर पर जमकर किया हंगामा। CBSE Latest News। CBSE Exam Kota Latest News।

2021-12-16 7

परीक्षार्थियों ने सेंटर पर जमकर किया हंगामा। CBSE Latest News। CBSE Exam Kota Latest News।

#Kota #CBSE #LatestNews

राजस्थान में सीबीएसई के तरफ से सीटेट की परीक्षा हुई। कोटा में एरोड्रम सर्किल स्थित एक सेंटर पर कई परीक्षार्थी तकनीकी खामी के कारण परीक्षा देने से वंचित हो गए। इस बात को लेकर परीक्षार्थियों ने सेंटर पर जमकर हंगामा बरपाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
परीक्षा में शामिल होने वाले वह परीक्षा से वंचित रहे छात्रों ने बताया कि सीबीएसई के सर्वर से कनेक्टिविटी नहीं होने के चलते ऐसी दिक्कत हुई। तकनीकी खामी से छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया। स्टूडेंट की मांग की सीबीएसई इस परीक्षा को रद्द करके दोबारा एग्जाम करवाएं।

Videos similaires