आईपीएल 2022 की तैयारियां जारी हैं. इस बार आठ नहीं बल्कि दस टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी अपने अपने खिलाड़ियों पर निशाना साधने की तैयारी में हैं. आठ पुरानी टीमों ने तो अपने कुछ खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं, बाकी रिलीज हो गए हैं. वहीं अब दो नई टीमें यानी अहमदाबाद और लखनऊ रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से तीन तीन खिलाड़ी चुन सकेंगे. हालांकि ये तीन खिलाड़ी चुनने की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो जानी थी, लेकिन इसी बीच मामला उलझ गया है. अहमदाबाद की टीम को अभी तक लैटर ऑफ इंटेंट नहीं मिला है, इसलिए लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें अभी खिलाड़ियों से उस तरह से बात नहीं कर पा रही हैं, जिस तरह करना चाहिए. इस बीच आईपीएल टीमें केवल खिलाड़ियों को लेकर ही नहीं, बल्कि बाकी स्टॉफ को लेकर भी कवायद करने में जुटी हैं. इसी के तहत एक बार की आईपीएल चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद एक मास्टर स्ट्रोक खेलने की तैयारी में है.