लालू ने अपनी किताब 'गोपालगंज से रायसीना' में बताया वो किस्सा, जब उनका हुआ भूत से सामना
2021-12-15 60
Lalu Yadav Book: राजनीति में अच्छे अच्छों को चित करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जीवन में एक घटना ऐसी भी थी, जब वो डर गए थे....ये किस्सा खुद उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन पर लिखी किताब ‘गोपालगंज से रायसीना’ में बताया है..