Amazon ने बढ़ाए तो Netflix ने सस्ते किए प्लान, कैसा है दूसरे OTT सब्सक्रिप्शन प्लान का हाल?

2021-12-15 29

Netflix....Amazon Prime... Disney+ Hotstar....आज के दौर में ज्यादातर लोग इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं....नेटफ्लिक्स जिसे अब तक महंगे प्लान्स के लिए जाना जाता था...उसी नेटफ्लिक्स ने अपने प्लांस को बेहद सस्ता कर दिया है....जहां एक तरफ Prime Video ने अपने प्लान्स की कीमतों में 50 फीसद तक का इजाफा किया है वहीं, Netflix ने अपने प्लान्स की कीमत को कम किया है....इतने बड़े उतार चढ़ाव के बाद आपको दिखाते हैं...आखिर Netflix, Amazon Prime, Disney+Hotstar में से किसके प्लान्स ज्यादा किफायती हैं...तो कौन से प्लानंस आपके लिए फायदेमंद रहेंगे....