Katrina Vicky Kaushal को Celebs का Expensive Gift Viral Salman से Ranbir तक का तोहफा देख उड़ेंगे होश

2021-12-15 337

Katrina Kaif and Vicky Kaushal have started their new life after marriage. Both of them got married on 9th December in Rajwada style in Rajasthan with pomp, which is still being discussed in the corridors of Bollywood. The wedding of Katrina and Vicky took place amidst tight security, due to which the pictures of both of them could not be revealed. Not only this, even the guests attending the wedding did not share any picture. However, both of them are now married, so everyone would definitely like to know what Katrina Kaif and Vicky Kaushal have received as a wedding gift.

कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुके हैं। दोनों ने 9 दिसंबर को राजस्थान में रजवाड़ा स्टाइल में धूमधाम से शादी रचाई, जिसकी चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में अब तक हो रही है। कटरीना और विक्की की शादी कड़ी सुरक्षा के बीच हुई थी, जिस वजह से दोनों की तस्वीरें भी सामने नहीं आ पाई थीं। इतना ही नहीं, शादी में शामिल होने वाले मेहमानों तक ने कोई तस्वीर शेयर नहीं की। हालांकि, दोनों की शादी अब हो चुकी है ऐसे में हर कोई जरूर जानना चाहेगा कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल को वेडिंग गिफ्ट के रूप में क्या-क्या मिला है।

#KatrinaKaif #VickyKaushal

Videos similaires