Lakhimpur violence: लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की और बढ़ी मुसीबतें, पुलिस ने पलटा केस

2021-12-15 168

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूर को हुई घटना के मामले में बड़ा बदलाव सामने आया है. केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र मोनू की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. विशेष जांच टीम (SIT) ने नई धारा बढ़ाते हुए मामले को दुर्घटना नहीं, हत्या की सोची-समझी साजिश बताया है.
#SupremeCourt #LakhimpurKheri #Ashishmishra #LakhimpuriKheriNews #CMyogi #Adityamishra #farmersdeath