आगरा में पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों का गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक थाना हरीपर्वत थाना क्षेत्र में सोमवार रात को पालीवाल पार्क तिराहे पर हो रही पुलिस चेकिंग में आती बुलेट मोटरसाइकिल को रोकने के प्रयास किया तो उस पर सवार दो युवक विश्वविद्यालय की तरफ मुड़ कर भागने लगे। घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, जिसका नाम शाहरुख उर्फ कासिम पुत्र अशफाक निवासी नगला मेवाती, थाना ताजगंज है। पकड़ा गया अरुण वशिष्ठ पुत्र ज्ञान प्रकाश निवासी बाग राजपुर, सदर है। घायल शाहरुख के कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल और तीन कारतूस और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है।