सागर, 14 दिसम्बर। इन दिनों मध्य प्रदेश के सागर में अजीब हाल है। जो काम पुलिस नहीं कर पा रही वो काम जानवर और पानी कर दे रहा है। एक मामला ये था कि भैंस लापता होने के बाद खुद भैंस ने ही पहेली सुलझाई कि उसका असली मालिक कौन हैं और अब एक अन्य केस में गंगाजल से फैसला लिया।