Raj Kapoor Birth Anniversary : शोमैन राज कपूर के साथ नरगिस (Nargis) की जोड़ी ना सिर्फ रुपहले पर्दे पर हिट थी, बल्कि रियल लाइफ में भी दोनों अक्सर साथ साथ नजर आया करते थे...कहा जाता है कि नरगिस के दिल में राज कपूर (Raj Kapoor) को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर था, वो राज कपूर से इतना लगाव रखती थीं कि एक बार उनकी खातिर कानून का सहारा लेने से भी नहीं चूकीं, क्या था ये सारा मामला जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में....