VHP नेता के बयान पर बवाल, बोले- राम मंदिर आंदोलन देश के स्वतंत्रता संग्राम से भी बड़ा था

2021-12-13 1

VHP on Ram Mandir Andolan: पहले कंगना रनौत ने कहा था....कि देश को असली आजादी 2014 में मिली है....1947 में जो मिली थी वो सिर्फ भीख से समान थी.. अब एक और बयान आया है....ये विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन इन्होंने कहा है की राम मंदिर का आंदोलन देश की आज़ादी के आंदोलन यानी 1947 के आंदोलन से बड़ा है...चलिए आपको इनका पूरा बयान सुनाते हैं...