PM Narendra Modi ने किया अपना वचन पूरा, CM Yogi किया धन्यावाद

2021-12-13 16

सीएम योगी ने काशी में पीएम मोदी की धन्यावाद किया. उन्होने कहा कि इतिहास का निर्माण करने वाले ही इतिहास पुरुष होते हैं। ऐसे इतिहास पुरुष सदियों में जन्म लेते हैं। काशी इन दिनों इतिहास के ऐसे ही एक अभूतपूर्व सृजन की साक्षी है। जो एक हजार साल के इतिहास में नहीं हो पाया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया। उन्होंने चार सौ साल से मुक्ति की प्रतीक्षा में टकटकी लगाए हुए हिंदू स्वाभिमान की पुनर्स्थापना की है। काशी विश्वनाथ धाम इसी दृढ़ संकल्प शक्ति की मिसाल है। मुग़ल शासकों की क्रूरता और विध्वंस के शिकार बाबा विश्वनाथ का वैभव काशी विश्वनाथ धाम के रूप में लौटा है।
#KashiVishwanathDham #BabaKashiVishwanathCorridor #Varanasi #Uttarpradeshnews #Kashidevelopment #PMModi