अमेरिका में आए तीव्र चक्रवात में इमारतों के नीच दबने से शनिवार तक लगभग 100 लोगों की जान चली गई. बता दें कि ये अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़े चक्रवातोमें से एक है. बेमौसम तूफान ने मेफील्ड के छोटे से शहरों को तबाह कर दिया. इसने एक मोमबत्ती कारखाने और एक नर्सिंग होम को तहस नहस कर दिया.#Kentuckytornados #Americatornados #stormslashingAmerica