वीडियो: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद पृथ्वी सिंह चौहान, ताजनगरी ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

2021-12-11 522

हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। ताजगंज मोक्षधाम पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। दयालबाग के सरन नगर के रहने वाले विंग कमांडर पृथ्वी सिंह सीडीएस बिपिन रावत के साथ बुधवार को हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए थे। तीन दिन बाद उनका पार्थिव शरीर आगरा लाया गया। शहीद के घर से एमजी रोड होते हुए अंतिम यात्रा निकाली गईं, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। अंत्येष्टि स्थल पर वायु सेना ने उन्हें गार्ड ऑफ होनर दिया। आठ साल के मासूम बेटे व 12 साल की बेटी ने शहीद पिता पृथ्वी सिंह को मुखाग्नि दी तो हर किसी की आंखें भर आईं।